Wednesday , June 26 2024
Breaking News

MP: पेट से कैंची निकालने के बाद महिला की मौत, सर्जरी के दौरान छूट गई थी

Madhya pradesh bhopal woman dies after pulling out scissors from her stomach: digi desk/BHN/भोपाल/मरीज के पेट कैंची छोड़ने वाले मामले में भोपाल के भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती मरीज अजीज फातिमा की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अजीज फतिमा की मौत सोमवार की तड़के सुबह हुई है। जिसके बाद परिजन बाडी लेकर छतरपुर नौगांव निकल गए हैं।

भोपाल केयर अस्पताल में पेट का आपरेशन हुआ था
उल्‍लेखनीय है कि छतरपुर नौगांव की रहने वाली 55 वर्षीय अजीज फातिमा का 7 अप्रैल 2023 को भोपाल केयर अस्पताल में पेट में गठान का आपरेशन किया गया था।

तकलीक हुई तो फ‍िर अस्‍पताल पहुंची

बताया जाता है कि करीब 4 महीने बाद मरीज के पेट में जब फिर से तकलीफ बढ़ी तो वह छतरपुर के अस्पताल पहुंची। जहां डिजिटल एक्स रे और सोनोग्राफी के बाद यह मामला सामने आया था।

नहीं करवाया पोस्‍टमार्टम

स्वजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। परिजनों ने बताया कि परिजनों ने बाडी का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया है। इधर शाहजाहनाबाद में आगे किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आवेदन दिया है।

About rishi pandit

Check Also

Katni: कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी को 37 साल बाद उम्र कैद की सजा, अयोध्या से हुआ था गिरफ्तार

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी जिले में कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी को 37 साल बाद उम्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *